spot_img

महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ ’बढ़ती जनसंख्या वरदान या अभिशाप’  विषय पर वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में ’’बढ़ती जनसंख्या वरदान या अभिशाप’’ विषय पर वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या एक तरफ वरदान है तो दूसरी तरफ अभिशाप भी है, जनसंख्या के विभिन्न नुकसान है. एचएम मीरा गुप्ता ने कहां कि जनसंख्या में वृद्धि के कारण प्रति व्यक्ति आय में कमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास जैसी सुविधाओं में कमी आती है.

श्रम शक्ति में वृद्धि होती है, परन्तु रोजगार के अवसर उस अनुपात में न बढ़ पाने से बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम मीरा गुप्ता और धन्यवाद वरीय शिक्षक तेज नारायण पांडेय ने किया. मौके पर वरीय शिक्षिका फरहद आफशां, मीरा कुमार मीरा, कल्पना श्रीवास्तव, सुनील कुमार, विशाल जायसवाल, अजय कुमार, रीना कुमारी, अजय कुमार उपाध्याय एक, रवि प्रभात, सचिंद्र तिवारी, अजय कुमार उपाध्याय दो, अजय सिंह, राजलक्ष्मी शर्मा, कुमार विमल, जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहंे.   

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें