डुमरांव. नगर के ठठेरी बाजार में श्री वीर बालक महाकाली पूजा समिति ने सोमवार की देर शाम महाभंडारा का आयोजन किया. जिसमें श्रद्धालूओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले पंडित बरमेश्वर तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराया गया. उसके बाद हवन होने से महौल भक्तिमय हो गया. बता दें कि समिति द्वारा 54वें वर्ष बड़े धूमधाम से मां काली की प्रतिमा स्थापित किया गया. लोक आस्था का महापर्व के पहले व दूसरे अर्ध्य पर राजगढ़ चौक से पंडाल तक की सजावट छठव्रतियों का आकर्षित कर रहा था. छठिया पोखरा से उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद घाट से मां काली का दर्शन कर अपने घर को पहुंचे. समिति अध्यक्ष चंद्रभान कुमार, उपाध्यक्ष अमन वर्मा, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष राहुल कसेरा व व्यवस्थापक रंजन केशरी, कृष्णाकांत, राशिद, विशाल, वंश, अमित, सुजल, नसीम, आदित्य, भानुप्रताप, पवन, सुरत, अभिषेक, सन्नी, संदीप, टुनटुन सहित अन्य सदस्य की भूमिका सराहनीय रहीं.