महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर दोनों महापुरुषों के नाम पर पौधा लगा मनाया जयंती
![](https://dnenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/6216b990-db14-4e48-9c60-17214349b53d.jpg)
डुमराव : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, डुमराव (बक्सर) के सदस्यों द्वारा डॉ संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में छठीया पोखरा स्थित, श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर इन दोनों महापुरुषों के नाम पर दो पौधा लगाकर उनका जयंती मनाया गया.
डॉ सिंह ने पौधा लगाते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग में सभी महापुरुषों के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि उन्हें जन्मो जन्मांतर तक याद रखा जाए. पौधा लगाने से हमें कई तरह का लाभ भी प्राप्त होता है जैसे हमारा पर्यावरण और वातावरण सुंदर और साफ होता है और मानव जीवन सुख में जीवन व्यतीत करता है. कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी भूमिका अदा की जिसमें चंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, विमलेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार सहित्य अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता दी.