महरौरा शिव मंदिर तालाब में डुबने से किशोरी की हुई मौत, परिजन का रो रो कर बुरा हाल
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 16 स्थित महरौरा शिव मंदिर के तालाब में सोमवार को अपनी सहेलियों के नहाने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. आस-पास के लोगों द्वारा हो हल्ला करने पर स्थानीय गोताखोरों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को तालाब से बरामद किया.
परिजन आनन-फानन में किशोरी को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने मृत होने की पुष्टि कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि महरौरा गांव निवासी कीनू राय की 15 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी अपनी कुछ सहेलियों के साथ शिव मंदिर स्थित तालाब में स्नान करने गई थी. खेलने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगी.
पहले सहेलियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह पानी के अंदर डूब गई तो हल्ला कर आस-पास के लोगों ने जानकारी दी. स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद पानी से किशोरी को निकाल तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से ही किशोरी की मां व परिजनों की चित्कार से गांव गूंज उठा.
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने कहां किशोरी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना की जानकारी बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय व सीओ समन प्रकाश को ग्रामीणों ने दी.