वार्ड पार्षद सहित विधायक प्रतिनिधि घटना के तत्काल पहुंचे घटना स्थल, लेकर पहुंचे अनुमंडल अस्पताल
डुमरांव. महरौरा शिव मंदिर के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में दो महिलाओं का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, शेष को आनन-फानन में घटना के दौरान जख्मी को परिजन द्वारा निजी अस्पताल ले गए. घटना में मां के साथ ट्रैक्टर पर सवार एक 10 वर्षीय बच्ची शांति की तीन उंगलियां कटने की जानकारी परिजनों ने दी.
बता दें कि एक ट्रैक्टर पर लगभग 15 की संख्या में सवार होकर महरौरा गांव के मजदूर दूसरे के खेतों में धान का बोझा बांधने जा रहे थे. टैªक्टर चालक जैसे ही श्रमिकों को लेकर गांव से रवाना हुआ, महरौरा शिव मंदिर के कुछ दूर आगे बढ़ने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चाट किनारे पलट गई.
आसपास केे ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को सरकारी अस्पताल व निजी नर्सिग होम भेजा गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. जख्मियों में महरौरा के श्याम राय (18) पिता राजू राय, मीना देवी (30) पति राजू राय, शांति कुमारी (10) पिता अजित राय, माया देवी (35) पति महेंद्र राय, पूजा कुमारी (15) पिता रामअवध राय और विश्वकर्मा राय (14) शामिल हैं.
घटना की सूचना पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार राय के अलावे विधायक प्रतिनिधि मो. नासिर मौके पर पहुंचे. टैªक्टर पर सवार जख्मी सभी परिवार मजदूरी कर अपन भरण-पोषण करते है. वहीं महिलाएं भी खेतों में सोहनी रोपनी कर अपनी आजीविका चलाती हैं.
इस घटना से परिवार के सदस्यों के जख्मी हो जाने पर आहत व परेशान दिखें. घटना में गभीर रूप से एक बच्ची जख्मी है. वहीं विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर तेज था, चालक मोबाइल पर बात कर रहा था. इस दौरान यह घटना हुई. घटना के बाद चालक फरार हो गया.