एमपी हाई स्कूल में 31वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परियोजना प्रस्तुतीकरण

कार्यक्रम में राज्य स्तर के लिए छह परियोजनाओं का निर्णायक मंडल ने किया चयन
डुमरांव. एमपी हाई स्कूल बक्सर में 31वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परियोजना प्रस्तुतीकरण आयोजित किया गया. इसमें जिले के लगभग 50 विद्यालयों ने अपनी सहभागिता की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया. जिसमें विद्यालय प्राचार्य, रजनीश उपाध्याय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर, निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित डॉ भगवान मिश्रा सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान विभाग एमभी कॉलेज बक्सर, डॉ नवी रंजन सहायक प्राध्यापक एमभी कॉलेज बक्सर, डॉ पम्मी राय, पर्यवेक्षक के रूप में रहीं.
डॉ संगीता कुमारी भोजपुर, जिला समन्वयक प्रिया रानी बक्सर उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. विभिन्न विद्यालयों से 55 परियोजनाएं प्रस्तुत की गई, जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र से भी छात्र-छात्राओं के द्वारा दस्त से बचने के उपाय, सड़क दुर्घटनाओं से बचने, रडार एवं स्पेस साइंस पर भी बच्चों ने बहुत सारा प्रोजेक्ट लाया.
छह परियोजनाओं का चयन निर्णायक मंडल के द्वारा राज्य स्तर के लिए किया गया. मंच संचालन डॉ संगीता कुमारी, जिला समन्वयक भोजपुर के द्वारा किया गया. प्रिया रानी, जिला समन्वयक बक्सर द्वारा आए हुए सभी पदाधिकारी, गाइड टीचर, निर्णायक मंडल के सदस्य गण, पर्यवेक्षक एवं बाल वैज्ञानिकों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन किया गया.
