डुमरांव. मध्य विद्यालय मठिला में गुरूवार को वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार राय के सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार चौबे की उद्घोषणा के साथ हुआ। ईश्वर आराधना के साथ सभा का विषय प्रवेश हुआ, विषय प्रवेश के पश्चात आगत अतिथियों का स्वागतगीत के साथ सम्मान हुआ। प्रखंड डुमरांव और जिला के वरीय शिक्षकों का इस सभा स्थल पर आगमन दिखा। स्वागत गीत और विदाई गीत के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता संबंधी बातों पर परिचर्चा सम्मान समारोह में हुआ। शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने प्रमोद को एक तेजस्वी, ओजस्वी और विद्यार्थी के प्रति समर्पित शिक्षक बताया।
वह एक समय पारायण और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना शैक्षिक दायित्व पूरा करते रहें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उन्हें सबके साथ समन्वय बनाकर कार्य करने वाला शिक्षक बताया। डॉ पम्मी राय ने उन्हें एक मिलनसार व्यक्तित्व का धनी शिक्षक बताया। शिक्षक अमित मिश्रा ने वर्तमान परिवेश में वैसे शिक्षक की कमी शिक्षक समाज को खलेगी ऐसा कहा। मंच संचालन महिला शिक्षिका अंजलि राय ने किया। मो. नियाज ने प्रमोद राय के व्यक्तित्व को अपने शब्दों में बखूबी पिरोया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र चौबे धन्यवाद ज्ञापन किया। वक्ताओं में शशि भूषण उपाध्याय राकेश पांडे विकास, दीपेश, असगर अली, ददन, सुशील, राजीव रंजन, अमित गुप्ता, सुषमा, अर्चना, प्रीति, शांभवीश्री, चंदन, मो. रहमतुला, मा. मेराज, राजेश, गीता आदि उपस्थित रहें.