पटना : मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री
की जयंती मनाई गई. बच्चो ने गांधी जी एवं शास्त्री जी का चित्र बनाया. छात्र को गांधी जी बनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच बताया गया की स्वच्छता का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. गांधी जी सख्त और अहिंसा के पुजारी थे.
उन्होंने हमेशा बड़े से बड़े आंदोलन के लिए सत्याग्रह का प्रयोग किया. वह हिंसा के विरुद्ध थे. प्राणी मात्र की हिंसा से दूर रहना चाहते थे. सत्याग्रह के बल पर देश को आजाद करने का प्रयास निरंतर करते रहें. लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे. इस पद पर उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा. 11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
शास्त्री जी को वर्णन उपरांत भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. पूरे विद्यालय के साफ-सफाई की गई, अपने विद्यालय परिसर, अपने घर एवं आसपास के वातावरण को गंदगी मुक्त रखने का शपथ लिया गया. आयोजित कार्यक्रम में वंदना की अहम भूमिका रहीं. मौके पर एचएम वरूण कुमार यादव, रीता कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज पासवान सहित विद्यालय के नामांकित बच्चें उपस्थित रहें.