कटिहारबिहार

मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली में बैगलेस शनिवार की थीम ’में हूं खिलाड़ी’ के तहत विभिन्न खेल आयोजित

बच्चों को भगदड़ संबंधी जोखिम एवं बचाव संबंधी दी गई जानकारी

कटिहार. मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा, समेली में सुरक्षित शनिवार के तहत भगदड़ संबंधी जोखिम एवं बचाव के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी गई. बच्चो द्वारा इससे संबंधित मॉकड्रिल करवाया गया. बैगलेस शनिवार की थीम ’में हूं खिलाड़ी’ के तहत विभिन्न खेल आयोजित हुए. जैसे बोरा रेस, चम्मच मे नींबू रखकर बैलेंस करना एवं विभिन्न इंडोर गेम खेली गई.

वहीं बच्चों के बीच भगदड़ पर चर्चा करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि यह एक मानव जनित आपदा, जो भीड़ के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण होती है. वह है भगदड़, दशहरा, छठ, मुहर्रम आदि पर्वों में अनेक प्रकार के जुलूस या मेलों में, जहां भारी भीड़ जमा हो. वहां भगदड़ जैसी आपदा आने की पूरी संभावना होती है.

विद्यालय के एचएम बरूण कुमार यादव ने बताया कि जब भगदड़ में बचाव का कोई रास्ता ना सूझे तो इन चार बातों से अपनी जान बचाए जा सकते है. पहला एग्जिट यानी बाहर के दरवाजे पर नजर रखें. दूसरा दिमाग को शांत रखें, तीसरा निर्देशों का पालन करें. चौथा अपने हाथों को छाती पर रखें.

शिक्षिका वंदना ने भगदड़ पर चर्चा करते हुए बताया कि भगदड़ में कभी भी भीड़ के खिलाफ धक्का ना दें और चिल्लाए नहीं, अपने आसपास के लोगों के साथ संवाद करने के लिए सांकेतिक भाषा का उपयोग करें. जैसे बिंदु, तरंग और अपनी आंखें. मौके पर शिक्षिक रीता कुमारी, पूजा कुमारी, वंदना, पंकज पासवान के अलावे टोला सेवक विनोद कुमार मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *