मध्य विद्यालय नवाडेरा में बच्चों के साथ मनाया हिंदी दिवस का कार्यक्रम
डुमरांव. हिंदी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय नवा डेरा डुमरांव में बच्चों के साथ हिंदी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया सभी बच्चों को हिंदी दिवस की जानकारी दी गई एवं बच्चों ने शपथ लिए की अधिक से अधिक कारों में हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे क्योंकि हिंदी भाषा में हम अपना पर महसूस करते हैं अपनी भावनाओं को ज्यादा अच्छे से व्यक्त कर पाते हैं हिंदी भाषा हमारे आसपास के वातावरण एवं परिवेश के अनुरूप है
मध्य विद्यालय नवा डेरा के सभी शिक्षक एवं बच्चों में अपने कार्यों का संपादन हिंदी में करने का संकल्प लिया इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में स्नेहा प्रीति गोल्डी अमृता सुप्रिया काजल पूजा रेखा पप्पू रोशन आकाश आदित्य प्रीतम सौरव शिक्षकों में अरुण कुमार श्रीवास्तव अनीता यादव जयप्रकाश यादव सरोज राज संजय कुमार नीतू कुमारी पुष्पा कुमारी वीरेंद्र कुमार धनंजय कुमार रामकुमार आदि उपस्थित रहे