डुमरांव. रविवार को मच्छरहट्टा गली स्थित मां विश्वेश्वरी दूर्गा मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धुमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से पंडित नारायण मिश्रा के नेतृत्व में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना उपरांत हवन हुआ. जिससे आस-पास के क्षेत्र में भक्तिमय महौल हो गया. यजनमान के रूप में राजेश वर्मा, रामप्रवेश वर्मा, टिंकु तिवारी, राहुल त्रिपाठी, विजय गुप्ता रहें. शाम के समय महाआरती के बाद भंडारा का आयोजन का हुआ. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालूओं ने देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया.
वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षण ढ़ग से सजाने के साथ सड़क के दोनों किनारे दुधिया रौशनी लेकर लाइट लगया गया था. सुबह से शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत से महौल भक्तिमय रहा. अहले सुबह से वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालूओं का आवागमन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. मौके पर मुहल्लेवासियों सहित शहर के लोगों ने स्थापना दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.