डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को मकर संक्रांति त्यौहार काफी उत्साह, जोश और उमंग के साथ मनाते हुए जगह-जगह पार्टी का दौर जारी दिखा. हमारी टीम ने बहुत से ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया तो देखा कि खेत, खलिहान, बगीचे में लोग पतंग के साथ-साथ भारतीय परंपरा के अनुसार आपस में परिचर्चा करते हुए भोज का आयोजन किए थे. जिसमें चूड़ा, दही, गुड, चटनी, पापड़, सब्जी के तड़के के साथ भोजन में तिलकुट एवं मिष्ठान का समन्वय दिखा.
हमारी टीम ने भी पतंग कलाबाजी करते हुए बुजुर्ग लोगों को भी देखा. युवा वर्ग में विशेष उत्साह हर एक क्षेत्र में दिखा. डुमराव छठिया पोखरा स्थित डॉ बालेश्वर सिंह के अस्पताल परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी वर्ग के बीच आपसी सद्भावना, प्रेम और उमंग के साथ सभी ने मकर संक्रांति पर्व को उत्साह के साथ मनाया. विदित रहे कि समाज सेवा के साथ-साथ डॉक्टर साहब संस्थान के सचिव भी हैं. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कार्यालय में इस तरह के आयोजन से सभी प्रफुल्लित रहें.
कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह, ब्रह्मा पांडे, डॉ मनीष कुमार शशि, डॉ बी एल प्रवीण, दिनेश केसरी, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार, वंशीधर मिश्र, रघुनाथ मिश्रा, पशुपति सिंह, मनोज सिंह, निर्मल केसरी, अखिलेश प्रसाद, उमेश प्रसाद इत्यादि शहर के बुद्धिजीवी, चिकित्सक, शिक्षक, व्यवसाय, वकील, समाजसेवी, पत्रकार इत्यादि का जमघट लगा हुआ था. भारतीय विरासत के अनुसार 15 जनवरी से शुभ दिन की शुरुआत मानी जाती है.
अनुमंडल शहर में ऐसे शुभ दिन के इंतजार में बुजुर्गों से नवयुवक लोगों ने आशीर्वाद लेते हुए दिन की शुरुआत की. प्रातः कालीन क्षेत्र में लोग घर के आराध्य ईश्वर को याद करते हुए पार्टी मनाने पहुंचे. बहुत से मंदिर में भी लोगों को ईश्वर प्रार्थना करते देखा गया.
