बख्तियारपुर. बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख देती हुई नवरात्र महापर्व पर बुधवार को मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर, पटना में ललित कला शिक्षिका, शिल्पा कुमारी द्वारा बच्चों को मां दुर्गा की चित्रकला और नवरात्र से संबंधित विभिन्न गतिविधियां करवाई गई.
जिसमें छात्राओं द्वारा दुर्गा के विभिन्न रूपों को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ नाटक का मंचन भी किया गया. जिसमें बच्चियों ने नारी को दुर्गा के रूप में तथा मिशन शक्ति के तहत नारी सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और समानता के अधिकार को समाज में जागरूकता के लिए दुर्गा के रूप के साथ प्रस्तुत किया.
चित्रकला में सुहानी, सोनम, खुशी, प्रियांशु तथा कई छात्राओं की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता यासमीन, देवेश कुमार, गोपाल जी तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को उत्साह वर्धन किया.