मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस छात्राओं ने बनाया आकर्षण रंगोली
बख्तियारपुर/पटना. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर, पटना में छात्राओं द्वारा रंगोली तथा चित्रकला बनाया गया. बच्चों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ इसमें अपनी भागीदारी दिखाई. बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.
ललित कला, शिक्षिका शिल्पा कुमारी द्वारा बच्चों को रंगोली बनाने की कला के लिए प्रोत्साहित किया गया. जिससे बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया गया. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता यासमीन, शिक्षक राजकुमार प्रसाद, गोपाल जी सैलानी, अजय कुमार, नुरुल्लाह, मनीष, शिक्षिका आरती, श्वेता प्रधान, नीलू तथा नेहा कुमारी सहित सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया.