चित्रकला के माध्यम से छात्राओं ने समाज में शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का दिया संदेश
बख्तियारपुर/पटना. मंजू सिंह परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं की भागीदारी उत्साह जनक रही. ललित कला शिक्षिका शिल्पा कुमारी द्वारा यह आयोजन किया गया.
शिक्षा दिवस के लिए विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं द्वारा शिक्षा दिवस 2023 पर बहुत ही सुंदर चित्र बनाया गया. चित्रकला के माध्यम से छात्राओं ने समाज में शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया.
शिक्षा कितना आवश्यक है, इसकी जानकारी चित्रकला के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इन दोनों प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यालय की सभी छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा.
सभी छात्राएं उत्साहित दिखीं. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों की सराहना की गई. प्रभारी प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता यासमीन ने इस दौरान बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.