आरा: भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर अनुमंडल में सवारथ साहू प्लस टू विद्यालय में दिव्यांगजनों का पारा एथलेटिक चौंपियनशिप का आयोजन बिहार पीडब्लूडी संघ के कुशल नेतृत्व में किया गया। गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में 50 से अधिक दिव्यांगजन खेलकूद में शामिल हुए। डिस्कस थ्रो तथा गोला फेंक दो तरह का खेल आयोजित किया गया। जिसमें मुन्ना कुमार गुप्ता प्रथम, कृष्णा प्रसाद द्वितीय और धीरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में प्रथम भूली यादव, द्वितीय विद्याभूषण कुमार एवं तृतीय स्थान पर मुन्ना कुमार गुप्ता रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श विद्यापीठ निदेशक रामेश्वर चौबे ने किया। सफल दिव्यांग प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्टिफिकेट ऑल इंडिया पीडब्ल्यूडी संघ महासचिव कमल कुमार चौबे के द्वारा किया गया। प्रत्याशियों को मेडल पहनाने का कार्य डॉ हेमराज सिंह महासचिव जन विकास क्रांति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की तैयारी में जगदीशपुर पीडब्ल्यूडी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।