डुमरांवबक्सरबिहार

भैंसहा नदी के तट पर विधायक ने किया सीढ़ीनुमा निर्मित घाट का उदघाटन

डुमरांव. आस्था के महापर्व छठ पर्व पर विधायक डा. अजीत कुमार सिंह द्वारा पुराना भोजपुर के सिमरी रोड़ में भैंसहा नदी के तट पर विधायक फंड से निर्मित सीढ़ीनुमा घाट का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित कर दिया. इस स्थल पर प्रत्येक वर्ष छठ के लिए हजारों लोग इकठ्ठा होते हैं.

इस सीढ़ीनुमा घाट के निर्माण की मांग पुराना भोजपुर सहित आस-पास के लोगों द्वारा लंबे समय से लगातार किया जा रहा था. सड़क से नदी के काफी गहरे होने के वजह से छठ करने वाले के साथ-साथ खेती करने वाले किसानों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सीढ़ीनुमा घाट बनने से किसानों के समस्याओं का निदान होगा.

मौके पर भाकपा माले के नेताओं के साथ-साथ इनौस नेता प्रभात कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता जगनारायण सिंह, अजमेर यादव, बिहारी प्रसाद, प्रशांत सिंह, संजय कुशवाहा सहित पुराना भोजपुर सहित आसपास के सभी गणमान्य सम्मानित नेता कार्यकर्ता नागरिक शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *