डुमरांव. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जंगल बाजार रोड बड़ी संघत मठिया में कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पिछले दिनों हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों के लिए कार्य योजनाओं पर बृहद चर्चा की गई. इसमें मुख्य रूप से बुथ कमेटियों की समीक्षा और शक्ति केंद्रों को फिर से जीवंत करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई. निष्क्रिय पड़े शक्ति केंद्रों के पुनर्गठन को आगामी दो दिनों में सही करने और पन्ना प्रमुखों के नियुक्तियों पर सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष निहार रंजन और संचालन महामंत्री राजेश यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, जिला उपाध्यक्ष बलराम पांडे, राजीव भगत, सुनील सिद्धार्थ, राजू केसरी, भीम सिंह, पवन जयसवाल, सुनीता राय, विजय कुमार, प्रेम कुमार, अंजू शर्मा, आशीष कुमार वर्मा, लल्लन सिंह कुशवाहा, अवधेश शर्मा, प्रीतम कुमार, उमेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.