भारतीय न्याय दंड विधान को बदलना समय की जरूरत – विंध्याचल राय
डुमराँव. शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय के सम्मान में भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उन्होेने कहां कि भारतीय न्याय दंड संहिता को बदलना अब समय की जरूरत है. अंग्रेजों के समय के बने वर्तमान दंड संहिता में कई खामियां है तथा यह सर्वसुलभ नहीं है. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि दुनिया में सबसे पुराना न्याय संहिता हमारा था. इसी से नकल कर दुनिया के अन्य देशों ने कानून बनाए. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज हम दूसरों के कानून का नकल कर देश का संचालन कर रहे है.
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. जिस पर दुनिया की नजर लगी है। तो दूसरी तरफ वैचारिक संक्रमण से गुजर रहा है. धारा 370 खत्म होने के बाद से आंतकी तथा उनके आका परेशान हो गए है. लेकिन भारत से सीधे टकराने की किसी की हिम्मत नहीं है तो वैचारिक लड़ी जा रही है. अब देश में स्लीपर सेल के माध्यम से आतंकवाद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आंतंकी याकूब मेनन व तिस्ता सितलवाड़ का उदाहरण देते हुए दंड विधान की खामियों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि डुमरांव उनकी जन्मभूमि है तथा राष्ट्रवाद का गढ़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 में बिहार की सभी 40 सीटो को जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में बढ़े भ्रष्टाचार, अपराध के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने से नहीं कतरना होगा. जिन्हें कानूनी मदद की जरूरत होगी विधि प्रकोष्ठ पूरे बिहार में उन्हें निःशुल्क कानूनी मदद करेगा. इसके पहले भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया.
मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिद्धार्थ ने उन्हें भगवत गीता भेंट की। जबकि नगर मंत्री संजय कुमार सिंह ने उन्हें मां डुमरेजनी पर स्व लिखित पुस्तक भेंट की. सम्मान समारोह को जिलाध्यक्ष के अलावे जिला महामंत्री निर्भय राय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साबित रोहतास्वी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा व संचालन युवा मोर्चा के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव ने किया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रीमन नारायण तिवारी, डुमरांव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, निहार रंजन, भाजपा नेता राजीव कुमार भगत, प्रो श्याम नारायण राय, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार, पूर्व अंचलाधिकारी कमलाकांत सिंह, डुमरेजनी सेवा समिति के सचिव रंजीत राय, शक्ति राय, गोल्डेन पांडेय, राजीव रंजन सिंह, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष धनंजय पांडेय, नगर उपाध्यक्ष राजू केशरी, पवन बजाज, राजकिशोर सिंह, रोहित सिंह, विजय कुमार छोटू, प्रदीप मिश्र, बिट्टू बाबा, युवराज अंकित, जल पुत्र अजय राय, आशीष रंजन ठाकुर, रूपेश पाठक, दिलीप श्रीवास्तव, मंतोष सिंह, नित्यानंद ओझा समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.