बक्सर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 नवंबर से 30 नवंबर तक पूरे देश के साथ-साथ पूरे बिहार में युवाओं में खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उसी क्रम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बक्सर के तत्वाधान में एमपी हाई स्कूल बक्सर के प्रांगण में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मंच की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय और मंच संचालन किसान मोर्चा के महामंत्री श्रीकांत तिवारी ने किया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि खेल एक ऐसी प्रतियोगिता है. जिसको खेलने से आदमी तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही साथ राष्ट्र का भी विकास होता है. बालक कबड्डी टीम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह और बालिका कबड्डी टीम का उद्घाटन किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया.
प्रयोग प्रतियोगिता के क्रम में बालक टीम में राजपुर विधानसभा टीम को विजय घोषित किया गया और बालिका टीम में बक्सर विधान सभा की टीम को विजयी घोषित किया गया. दोनों टीम की विजेताओं को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया.
प्रतियोगिता में विजेता टीम के प्रतियोगियों को भारतीय जनता पार्टी पटना में सम्मान देने का कार्य करेगी. प्रतियोगिता कार्यक्रम में पूनम रविदास, इंद्रलेश पाठक, संध्या पांडेय, सुमन श्रीवास्तव, तेजप्रताप सिंह उर्फ छोटे सिंह, रूपक दुबे, आनंद ठाकुर, राहुल तिवारी, विनोद शुक्ला, भूषण सिंह, मृत्युंजय सिंह, अमित पांडे, धीरेंद्र तिवारी, संतोष मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहंे.