भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं मालती देवी
डुमरांव. नगर ट्रेनिंग स्कूल के समीप सोमवार को महाकाल मंदिर में भारतीय जनता पार्टी नगर की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा ने की. इस दौरान नगर महिला मोर्चा का गठन किया गया. जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष के रूप में मालती देवी एवं महामंत्री के रूप में बिन्दा देवी का चयन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा ने कहां कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए कई ठोस कदम उठाये गए हैं. उन्होंने कहां कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर चलते हैं.
मौके पर उपस्थित महिला मोर्चा बिहार प्रदेश के कार्यक्रम सह प्रभारी पिंकी पाठक ने कहां कि महिलाओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा में प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री के कुर्सी पर पुनः बैठाना है. आगे कहा कि केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किया है. नारी उत्थान, उनके सम्मान में भाजपा सरकार हमेशा आगे रही है.
पीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटियों को समाज में समान अधिकार देने का कार्य किया है. बैठक में नगर महामंत्री रोहित सिंह ने कहां कि महिलाओं को आत्मनिर्भर व खुशहाल होने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उपयोग करना होगा.
नारी शक्ति ने देश और समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है मौके पर उपाध्यक्ष पशुपति नाथ राय, नगर मंत्री मुखिया सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर राजू केशरी, हिरा लाल, भरत प्रसाद, विंध्याचल गुप्ता सहित अन्य कई उपस्थित रहें.