पार्टी महाधिवेशन द्वारा पारित दस्तावेज सहित वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर विषय पर चलेगा अध्ययन शिविर !
कोइलवर : भाकपा-माले का कोइलवर, बड़हरा प्रखण्ड का संयुक्त दो दिवसीय अध्ययन शिविर का आयोजन की शुरुआत आज कोल्हरामपुर में हुआ। इस अध्ययन शिविर में पार्टी महाधिवेशन द्वारा पारित दस्तावेज से राष्ट्रीय राजनीति और फासीवाद से निपटने के उपाय तथा सांगठनिक विषय पर चलेगा क्लास। जिसके मुख्य अतिथि जिला सचिव कॉमरेड जवाहर लाल सिंह होंगे।
इस मौके पर जिला सचिव जावाहर लाल सिंह में कहा कि आज हिंदुस्तान विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। केंद्र के फ़ासीवादी मोदी सरकार लोकतंत्र व संविधान को ख़त्म कर रही है। लोगों की संवैधानिक अधिकारों को रौंदा जा रहा है। महंगाई बेरोजगारी चरम स्थिति में पहुंच गई है। महिला आरक्षण बिल ला कर महिलाओं के साथ मजाक किया जा रहा है यह सरकार दिखाना चाहती है कि हम महिलाओं के आरक्षण के प्रति गम्भीर है ।
उन्होंने इसे 2024 के चुनाव में क्यों नही लागू किया जा सकता है ? उन्होंने कहा कि लोगो को फ़ासीवादी सरकार के खिलाफ सचेत होने होगा उसके खिलाफ बड़े संघर्ष की आवश्यकता है। तभी हुम इसे 2024 के चुनाव में उखाड़ फेक सकते हैं। इस शिविर में शामिल बड़हरा विधानसभा प्रभारी नंद जी, कोइलवर प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, जिला कमेटी सदस्य भोला यादव, विशाल कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य ललन यादव, सुरेश सिंह, चंदेश्वर राम, मुखदेव राम बोस, विजय यादव, डिग्री यादव, धीरेंद्र कुमार, संजीत यादव, रामकुमार, भीम प्रसाद, गुलशन कुमार सिंह, बलेश्वर रजक, मनोज यादव, कन्हैया कुमार, हन्ना सर, इन्दु पांडे, संतोष राम, संजय पासवान सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.