नोखा (रोहतास) : पहले कहा जाता रहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं पर कार्रवाई नहीं की जाती। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भष्टाचार में लिप्त सभी के करवाई कर रही है। इस अभियान में लगातार बड़े नेताओं करवाई हो रही है। भष्टाचार में लिप्त कोई भी व्यक्ति हो चाहे कोई बड़े नेता क्यों ना हो उस पर कार्रवाई की जाती है।
उक्त बातें पूर्व विधायक रोहतास जिले के शक्ति केंद्र गठन प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कहा। मौका था विधानसभा स्तरीय पन्ना प्रमुख एवं प्रभारियों की बैठक। इसकी समीक्षा करते हुए राजपूर नासरीगंज कनकधीर उपाध्याय नगर अध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद , प्रखंड अध्यक्ष की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख शक्ति केंद्रों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक की गई।
इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सरकार भाजपा की होगी और इसमें दो अप्रेल को सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन सासाराम में होने वाला है।
वह शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक में कहा कि शक्ति केंद्र पर 7820078 200 नंबर पर मिस कॉल करने पर यह केंद्रीय बीजेपी कमेटी की नंबर से जुड़ जाएंगे। सभी शक्ति केंद्रों पर भारत के राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा 16 पन्ने का अभिभाषण पढा जाएगा। इस बैठक में जिलाधक्ष सुशील कुमार ने कहा कि जो भी शक्ति केंद्रों पर या पन्ना प्रमुख के रूप में कार्य नहीं करना चाहते हैं उन्हें हटा दिया जाएगा।
वहीं पार्टी के कार्यक्रम में रुचि ना लेने वाले कार्यकर्ताओं की जगह पर दूसरे को जगह देने की बात कही। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उमाशंकर प्रसाद, अजय कुमार, प्रदीप, अवध बिहारी पांडे, जवाहर प्रसाद चौरसिया, सुनीता गुप्ता, संध्या श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश्वर प्रसाद, उमेश पासवान, धर्मेंद्र कुमार, ददन प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।