बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्रह्मपुर प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया. महिला उद्यमी योजना, जीविका, कृषि विभाग, लघु जल संसाधन, महिला हेल्प लाइन, श्रम विभाग, साइबर थाना, डायल 112 आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया.
जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र जन संवाद कार्यक्रम में वितरण किया गया. जिनके नाम निम्नवत हैः- कौशल विकास योजना अंतर्गत कल्पना कुमारी, कंचन कुमारी, अभिषेक कुमार, रंजिता कुमारी, कृति कुमारी, सापना कुमारी एवं अंजली कुमारी, मनरेगा के अंतर्गत बकरी शेड के लिए निमा देवी एवं नूरजहाँ बेगम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत संतोष कुमार ठाकुर, जीविका अंतर्गत पूनम कुमारी एवं प्रभावती देवी, श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जनार्दन राम एवं गोपाल प्रसाद एवं राशन कार्ड अंतर्गत 08 लोगों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया.
जन सवांद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ आम जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही थी. विभिन्न स्टालों से प्राप्त आम जन के सुझाव/आवेदन को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. जन संवाद में माननीया मुख्य पार्षद ब्रह्मपुर, विभिन्न पंचायतों के माननीय मुखिया एवं अन्य जन प्रतिनिधियो के साथ आम जनता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.