बैगलेस सुरक्षित शनिवार को पटाखे से हानि व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों को किया गया जागरूक
पटना. बैगलेस सुरक्षित शनिवार का आयोजन मिडिल स्कूल सबनीमा अथमलगोला, पटना में हुआ. जिसमें बच्चों को सुरक्षित शनिवार के तहत पटाखे से हानि विषय तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया.
इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बैगलेस के अंतर्गत अक्टूबर माह क्षेत्र ’मैं हूं अनुसंधानकर्ता’ विषय अंतर्गत विश्व के वैज्ञानिक तथा उनके शोध कार्यों की जानकारी दी गई. बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने को लेकर प्रोजेक्ट कार्य कराया गया.
सभी शिक्षकों तथा बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पासवान, सहायक शिक्षिका, सायरा खुर्शीद, राजेश कुमार, बलराम साव, चंदा कुमारी, नगमा सभी की उपस्थिति में कार्यों का संपादन हुआ.