डुमरांव. अनुमंडल के मध्य विद्यालय कोरान सराय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के दौरान नवपदस्थापित थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने विद्यालय परिवार और बच्चों को संबोधित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच थाना प्रभारी की उपस्थिति सेे बच्चेें भी काफी उत्साहित दिखें. कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया. इस दौरान वर्ग सात की दो छात्राओं ने हस्तनिर्मित क्रिसमिस ट्री उपहार स्वरूप प्रदान करके थाना प्रभारी का अभिवादन किया. अपने संबोधन थाना प्रभारी ने बच्चों के सर्वागिंण विकास, शिक्षा एवं जीवन में अनुशासन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहां कि बेहतर शिक्षा से ही एक बेहतर समाज के निर्माण की कल्पना की जा सकती है और शिक्षा के लिए जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरूरी है.
आज बदलते हुए माहौल और बदलते हुए समाज में हमें बहुत सचेत और सावधान रहने की आवश्यकता है. टीन ऐजर्स बच्चों में भटकाव की संभावना अधिक होती है, अतः इस उम्र में अत्यधिक सजग और सावधान रहनें की जरूरत है. शिक्षकों के मार्गदर्शन में समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. अपने संबोधन के अंत में उन्होने बच्चों की प्रस्तुती और शिक्षकों कें प्रयास की भी प्रशंसा करतें हुए उन्हें शुभकामानाएं दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम छोटे लाल गोंड और संचालन पूर्णानंद मिश्र ने किया. मौके पर संजय कुमार राय, दया शंकर तिवारी, धीरज पांडे, रामकृष्ण मूर्ती, ओम प्रकाश, शशीकांत, वीणा राय, कुसुम कुमारी, शबनम, सपना कुमारी, दिव्या कुमारी, ज्योति कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें.