प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
डुमरांव. बिहार में जातीय जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रकाशित होने के साथ यह स्पस्ट हो गया हैं कि बिहार पूरी तरह गरीबी की चपेट में है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित एकदिवसीय धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह ने कहां.
उन्होने कहां कि आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 24.23 प्रतिशत गरीबी हैं. इस भयावह स्थिति से बाहर निकलने और राज्य के समग्र विकास हेतु केंद्रीय सहायता की आवश्यकता है. बिहार अपने संसाधनों के बूते अन्य राज्य के अपेक्षा अधिक विकास कर रहा है, परंतु पूरी तरह से बेरोजगार मुक्त, गरीबी मुक्त होने के लिए विशेष दर्जा अगर मिल जाती हैं, तो बिहार देश मे नंबर वन हो सकता है.
गुरूवार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बक्सर के तत्वावधान में स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक जिला सचिव शिवशंकर सिंह कर रहे थे. धरने के माध्यम से भूमिहीनों को मिली बासगीत भूमि पर दखल दिलाने की मांग जोर शोर से उठाई गई. धरना समाप्ति के पूर्व राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन बीडीओ को सौपी गई.
सभा को जिला सचिव ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, सिमरी जिला पार्षद केदार सिंह, नागेन्द्र मोहन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुदामा चौधरी, शमीम मंसूरी ने संबोधित किया. मौके पर गंगासागर सिंह, पारस राय, रामबदन सिंह, हरि प्रसाद, नशीम खां, सीधेश्वर गोंड, चिन्ता देवी, रूकसाना बेगम, वीणा देवी सहित अन्य लोग धरना मंें शामिल हुए.