डुमरांव. भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत अनुमंडल में वैसे दिव्यांगजनों जिनका हाथ कटा है, उन्हे कृत्रिम हाथ, पैर कटा है उन्हे कृत्रिम पैर, जिन्हें कम सुनाई देता है, उन्हे कान की मशीन एवं 80 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को बैट्री वाली ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजन कर जांच किया गया.
शिविर में 35 लोगों का आवेदन एलिमको कंपनी को सबमिट कर दिया गया. वहीं 56 लोगों को यूडीआईडी बना. शिविर में प्रखंड, नगर परिषद व विभिन्न प्रखंड के छूटे हुए दिव्यांगजन पहुचे हुए थे. शिविर में आय पत्र के डिमांड पर तत्काल प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पहुंच कर दिव्यांगजनों का आय पत्र का प्रमाण पत्र बनाकर दिया.
शिविर में जिला से डीपीएम लक्ष्मी कुमारी, पंकज कुमार सिन्हा एकांउटेंट, रोहित कुमार के अलावे हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुमित सौरभ, भौतिक चिकित्सक डा. विकास कुमार, वाक्य एवं श्रवण विशेषज्ञ कार्तिक कुमार, वाक्य रोग विशेषज्ञ कुमारी ममता, केंद्र प्रबंधक कश्मीरी चौधरी, पीडब्लू संघ महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंजू कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष विशोकानंद चंद सहित अन्य उपस्थित रहें.