बक्सर : अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आलोक में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर शशांक सिंह की अध्यक्षता में बुनियाद केंद्र ने समाज में विशेष योगदान देने वाले वृद्धजनों को विशिष्ठ सम्मान से सम्मान्नित किया. शहर के नामचीन वृद्धजन डा ओमप्रकाश केशरी पवन्नन्दन, रामेश्वर प्रसाद वर्मा एवं अन्य वृद्धजनों को शॉल, कॉफी, मग एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान्नित करते हुए उनकी लम्बी आयु के लिए प्रार्थना की गयी.
उसके पूर्व अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में बुनियाद केंद्र द्वारा चलाये जा रहें विद्यालयों में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की गयी. चित्रकला में ज्योति कुमारी (सहयोगी मध्य विद्यालय, नई बाजार) स्लोगन लेखन में अनुष्का कुमारी (आदर्श मध्य विद्यालय, नई बाजार) निबंध में काजल कुमारी (विश्वामित्र प्राथमिक सह मध्य विद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रबंधक लक्ष्मी कुमारी सोनी एवं उनके समस्त कर्मियों का उत्कृश्ट योगदान दिया गया.