spot_img

बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर जिले में बनें 120 केंद्र, 150 अंकों की होगी परीक्षा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बुनियादी साक्षरता परीक्षा जिले के कुल 120 केंद्रों पर ली जाएगी. जिला में कार्यरत 131 शिक्षा सेवकों द्वारा साक्षर की जा रही नवसाक्षर महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक महिलाएं जो नवसाक्षर हुई हैं. वह इस परीक्षा में बैठेंगे. 5 मार्च दिन रविवार को परीक्षा साक्षरता केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी इस अवधि में किसी भी समय नवसाक्षर महिला परीक्षा दे सकती है. ऐसी महिलाएं जो केंद्र से दूर हैं, वह अपने बच्चों के साथ एवं शिक्षा सेवकों की मदद से परीक्षा केंद्र पर आकर परीक्षा देंगे.

परीक्षा डेढ़ सौ अंकों की होगी. जिसमें एबीसी ग्रेड दिया जाएगा. साथ ही इन महिलाओं को साक्षर हो जाने का प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाएगा. वर्तमान डुमरांव में 12 परीक्षा केंद्र, चौसा में 4 परीक्षा केंद्र, इटाढी 7 केन्द्र, राजपुर में 17, डुमराव में कई चौगाई में 9 के साथ में नावानगर में 29, चक्की में 2, ब्रहमपुर में 16, सिमरी में 15 केंद्र बनाए गए हैं. सभी प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पदाधिकारी साक्षरता द्वारा निर्देश दिया गया है कि परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त एवं ससमय संचालित किया जाए.

साथ ही विभिन्न केंद्रों का भ्रमण करते हुए जिला कार्यालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराएं. सभी केआरपी अपने-अपने प्रखंडों में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में अपना सहयोग करेंगे एवं केंद्र का अनुश्रवण करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यालय सहायक हरेंद्र सिंह एवं नीरज प्रसाद को प्रत्येक 2 घंटे में कोटीवार नामांकन एवं उपस्थिति का रिपोर्ट देते रहेंगे.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें