डुमरांवबक्सरबिहार

बीपी मंडल की 106वीं जयंती एवं जगदेव प्रसाद जागृति पखवाड़ा में प्रबोधन एवं जागृति कार्यक्रम

डुमरांव. रविवार को मंडल आयोग के अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 106वीं जयंती, जगदेव प्रसाद की स्मृति में प्रबोधन एवं जागृति कार्यक्रम नगर भवन में आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य तीन बिंदुओं जातीय गणना से लाभ और हानि, वर्तमान समय के आरक्षण की स्थिति तथा बहुजन विचारकों के विचारों पर परिचर्या को रखा गया.

वक्ताओं ने कहां कि सामाजिक परिवर्तन तभी होगा जब हम अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करेंगे. हमें सामाजिक विज्ञान पर जीवन जीना चाहिए. हमें शिक्षित समाज का निर्माण करना होगा और यह तब संभव जब हमें अपना कर्म करना होगा. विज्ञान के सिद्धांत पर जीना शुरू कर देंगे, तो हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता.

वक्ताओं ने कहां कि जिस तरह बीपी मंडल और जगदेव प्रसाद समाजवाद की स्थापना के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिए, हमें भी अपना दायित्व का निर्वहन करना होगा. हम जाति और धर्म के आधार पर बड़ा छोटा को छोड़ना होगा. हमें शिक्षा पाकर हीं समाज को बेहतर बना सकते हैं। हमें आधुनिक युग को समझकर जीवन को आगे बढ़ाकर अपनी शक्तियों को सशक्त बनाना होगा. संविधान को समझना होगा. हमें जो आर्कषण मिला वह काफी नहीं.

आरक्षण अगर गलत होता तो सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया होता. जातीय गणना से सबको मालूम होगा कि कौन कितना प्रतिशत है. जातीय गणना हमें जानकारी मिलेगी कि जिसकी जितनी भागीदारी है, उनको उतनी हिस्सेदारी मिलती है कि नहीं. आज देश को जाति धर्म में बांटकर असली मुद्दा से भटकाया जा रहा है. बीपी मंडल तथा जगदेव प्रसाद के सपने तभी साकार होंगे, जब हम समाज में सौहार्द बनाकर काम करेंगे तथा अपने इतिहास को समझेंगे.

अंधविश्वास और पाखंवाद का बहिष्कार कर सामाजिक विज्ञान में जीना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता लालधारी प्रसाद तथा संचालन बीरेन्द्र सिंह यादव ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर जिला परिषद अध्यक्षा विद्या भारती और महारानी उषारानी उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या पुष्पा देवी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेश मौर्या, बहुजन सोसाइटी आफ इंडिया के पीके आजाद तथा मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय भाकपा माले विधायक डा अजीत कुमार सिंह ने अपने विचार रखंे.

इसके अलावा जिला पार्षद केदार यादव, डा. राजीव कुमार यादव जिला पार्षद प्रतिनिधि, बीरेन्द्र पाल सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में अमितेश कुमार रिंकू, संतोष कुमार सिंह, राजेश सिंह, शिक्षक ददन सिंह, बिहारी सिंह यादव, दीपक यादव, शिक्षक नेतृत्वकर्ता मुक्तेश्वर प्रसाद, मलू इद्रीशी, जीतू यादव, अंकित कुमार, अशोक कुमार, सोनू खान, आलोक कुमार, अफजल राही, मो. इस्लाम, चंदन केशरी, संतोष कुमार, पीर मोहम्मद, नागेंद्र राम, कृष्णा बारी, परवीन, कुमार, बृजेन्द्र सिंह सहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *