बिजली विभाग कार्यालय में शनिवार को विद्युत बिल सुधार कैम्प आयोजित

कृषि कृषि फीडर अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन, भुगतान पर रियायत
डुमरांव. बिजली विभाग द्वारा कार्यालय परिसर में शनिवार को विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन करेगा. उक्त आशय की जानकारी कोरानसराय प्रमंडल सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा ने दी. उन्होने बताया कि विद्युत प्रमंडल के सभी प्रशाखाओं में विद्युत बिल सुधार कैंप का आयोजन किया जायेगा. कैंप में विद्युत बिल सुधार के अलावे कृषि फीडर को लेकर नये कनेक्शन पर जापेर रहेगा.
कृषि फीडर को लेकर प्राप्त आवेदन पर किसानों को एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन कर चालू करने की योजना है. ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो. विभाग की मानें तो कृषि फीडर में किसानों के भुगतान पर रियायत मिलती है. एसडीओ ने बताया कि कोरानसराय प्रमंडल के 5 प्रशाखाओं में इस कैंप का आयोजन किया जायेगा.
चौगाई प्रशाखा के जेई शैलेश कुमार, नया भोजपुर जेई चंदन कुमार, ब्रह्मपुर जेई अमित कुमार राय, सिमरी जेई आलोक कुमार और रघुनाथपुर जेई कृष्णकांत कुमार द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में विद्युत सुधार सहित कृषि फीडर का कैंप लगाया जायेगा. बिजली बिल सुधार कराने को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है. शिविर आयोजित होने पर उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. गुरूवार को एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित हो, इसके लिए प्रयास रहेगा. ताकि उपभोक्ताओं परेशानी का सामना न करना पड़े.