बिजली विभाग कार्यालय परिसर में 11 एवं 13 अक्टूबर को शिविर आयोजित, विद्युत विपत्र संबंधी सहित अन्य शिकायतों का होगा निपटारा

डुमरांव. बिजली कंपनी शीर्ष मुख्यालय के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, आरा द्वारा 11 अक्टूबर को डुमरांव एवं 13 अक्टूबर को कोरानसराय अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उक्त आशय की जानकारी सहायक अभियंता राकेश कुमार दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत के प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाएगी.
बिजली कंपनी द्वारा शिविर में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहरी तथा ग्रामीण इलाके में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार का कार्य चल रहा है. ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो सके. शिविर का आयोजन 11 बजे से लेकर 2 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी जाएगी. बिजली संबंधित शिकायत को लेकर लोग बिजली कंपनी कार्यालय तथा उपभोक्ता फोरम का चक्कर लगाते हैं.
यह शिविर आयोजित होने से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है. शिविर में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के पदाधिकारी शामिल होंगे. फोरम द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाएगी. उक्त शिविर में विद्युत विपत्र संबंधित शिकायत है, तो उक्त तिथि को शिविर में आकर अपना शिकायत निवारण कर सकते हैं.