आराबिहार

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मनाया गया बाल विवाह निषेध दिवस

दिवस पर रैली, नुक्कड़ नाटक, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला, एकता सूत्र, रंगोली, साइकिल रैली, क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित

आरा. बाल विवाह मुक्त भारत के तहत पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा नगर में बाल विवाह के कुप्रभाव के बारे में बच्चों को बताया गया. बाल विवाह मुक्त भारत, सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत के तहत जिला स्तरीय मानव श्रृंखला बनाया गया. साथ ही बाल विवाह निषेध को लेकर बच्चों को शपथ दिलाया गया.

बाल विवाह कानूनी अपराध है. लड़कियों की शादी 18 से कम उम्र में और लडकों की शादी 21 से कम उम्र में होने पर लड़कियों के माता-पिता, पंडित या जो शादी करवा रहा है. उनको हथकड़ी लग सकती है. साथ ही जुर्माने के साथ दो साल का कैद लड़कों का शादी एक कैसे कम उम्र में होने पर लड़कों को जेल, साथ ही माता-पिता, पुरोहित को जेल हो सकती है.

अतएव बाल विवाह से बचें. मानव श्रृंखला बनाकर नारा भी लगवाया गया. विद्यालय की शिक्षा का आरजू कुमारी ने बाल विवाह निषेध को लेकर बच्चों को जागरूक किया. वहीं बच्चों को बताया गया कि बाल विवाह होने की सूचना पर 1098 पर डायल इसकी जानकारी दे सकते है.

वहीं ग्राम पंचायत, थाना सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रैली, नुक्कड़ नाटक, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला, एकता सूत्र, रंगोली, साइकिल रैली, क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता कराकर समाज में सभी पदाधिकारी सहित बाल विवाह निषेध दिवस मनाया गया.

मौके पर एचएम सविता सिंह, मृत्युंजय ओझा, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी, सरोज कुमारी, विनेश कुमार, परवीन गुल, अंजली, इशरत, रेहान नाज सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *