डुमराँव. सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बाल बाल बच गए। हालांकि उनकी काफिले में शामिल पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी नहर में पलट गई है। इस घटना में चालक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर-मठिला रोड से होकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने काफिले के साथ जा रहें थे, तभी स्कॉट कर रही कोरानसराय थाने की बोलेरो गाड़ी सनकी पुल के पास नहर में पलट गई। वही पीछे चल रही इनोवा कार जिसमें मंत्री श्री चौबे सवार थे, उसके चालक ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
वही दुर्घटना में घायल सभी पुलिसकर्मियों को केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल पहुँचवा कर उनका इलाज के लिए चिकित्सकों से बात की। अनुमंडल अस्पताल में जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज हुआ, दो लोगों की हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर कर दिया। अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह, ड्यूटी पर तैनात डा. सुमित सौरभ मौजूद रहें। कोरानसराय थाना के कनिष्का तिवारी व शुभम् कुमार को रविवार की देर रात पटना रेफर किया गया।