स्वास्थ्य कर्मियों ने रात भर किया मरीज का ईलाज, देर रात सिविल सर्जन, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में डटे रहे
डुमरांव. बनकट गांव में डायरिया का प्रकोप इस कदर देखने को मिला, अनुमंडल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के ओटी में मरीजों को रखा गया था. सभी कक्ष मरीज मौजूद थे. शनिवार की शाम से मरीजों का पहुंचना शुरू हुआ, जो देर रात तक सिलसिला चलता रहा. मरीजों की संख्या लगभग पचास से अधिक था. स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया, जिन्होंने देर रात मरीजों की स्थिति काबू होने तक डटे रहे.
अस्पताल परिसर वेटिंग हाल, डाक्टरों की सूची के समीप के अलावा ओटी कक्ष में व बाहर, आपातकालीन में सभी वार्ड सहित गलियारे में लगे बेड पर मरीज का इलाज हुआ. मरीजों की संख्या व स्थितियों को देखते हुए उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह पूरे रात अस्पताल में डटे रहे. हालांकि स्थित को देखते हुए अपने आवास पर चले गए थे, लेकिन एसडीएम राकेश कुमार के पहुंचते ही, वह भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे.
उपाधीक्षक के अलावे आयुष डाॅ संजय मिश्रा, जीएनएम शारदा, पुनम, शोभा, मनीष, मृत्युंजय, मनोज कुमार, तनुज गौर, अनिल यादव, चंदन, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर प्रकाश कुमार ने मरीजों का इलाज किया, जो पहुंचे लोगों ने डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते दिखें. वहीं एंबुलेंस चालक भी पीछे नहीं रहे, शाम से लेकर रात भर बनकट गांव से अनुमंडल अस्पताल में आवागमन करते रहे.
सोमवार को डाॅ शिव कुमार चौधरी, डाॅ अजीत किशोर, डाॅ उपेंद्र प्रसाद, डाॅ जुनैद अख्तर अंसारी, डाॅ सुमित सौरभ सहित स्वास्थ्य कर्मी तैनात दिखे. उपाधीक्षक व प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. मरीज में सुधार होने पर उन्हें जागरूक कर घर भेजा गया. सोमवार को जाने वाले मरीज व उनके परिजन आपातकालीन विभाग की स्थिति देख दंग रह गए.
देर रात सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा, एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय अस्पताल में डटे रहे. स्थिति सामान्य देख अस्पताल से निकलें. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो लगभग 48 मरीज बनकट गांव से डायरिया मरीज आए थे, जिसमें लगभग एक दर्जन बच्चों की संख्या है.
सोमवार को पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद के नेतृत्व में मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें गांव के लोगों को डायरिया से बचाव संबंधित जानकारी के साथ ओआरएस वितरण किया गया. मेडिकल टीम द्वारा सभी को ओआरएस, मेंट्रोनाइजोल, जिंक, ओंडेम दिया.
अनुमंडल अस्पताल में भर्ती मरीज
केशरी, मनीषा, गंगा, रूना, रासबिहारी, मुन्नी लाल, अमित, जोनिया, किरन, सिंगासन, रानी, शंकर, प्रियंका, लालसा, विद्या, सीमा, रौशनी, मोनको, अतुल, मुस्कान, जितन, आदित्य, मधु, करन, अविनाश, आरती, लालमुनि, प्रभु, शंभू लाल, अभिनंदन, कुसुम, हैप्पी, सुगंधा, शिवानी, चांदनी, मनीष, शकुंतला, संगीता, सुदामा, विंदा, कृष्ण, सपना, रजवंती, सुलेखा, सीमा, ज्योति, जया, लक्ष्मी, भोला, अंकित, आकृति, मधु, आदित्य, निरामली.