डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के शक्ति द्वार के समीप बड़ी संघत मठिया का विकास को लेकर मठिया परिसर में एक बैठक हुई. जिसमें मठिया के विकास को लेकर चर्चा किया गया. मठिया के विकास के लिए एक नई कमेटी न्यास बोर्ड के द्वारा बनाई गई है.
जिसमें अध्यक्ष पद पर डुमरांव अंचलाअधिकारी है, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सदस्य कृष्ण कुमार केसरी, अखिलेश केसरी, डुमरा थानाध्यक्ष, विकास कुमार, भूषण गेड, सागर आदि है.
बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार और संचालन अखिलेश केसरी ने किया. बैठक में मठिया के विकास के लिए मठिया चारों तरफ से खुला है, उसको चारों तरफ से गेट लगाकर कायदा बंद करने के साथ कुर्सी टेबल की व्यवस्था और दूसरा एजेंडा सीसीटीवी कैमरे चारों तरफ से लगाया जाए.