बड़की नैनीजोर में जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर समाजसेवी राजकुमार कुंवर द्वारा किया गया खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण
ब्रह्मपुर : प्रखंड के बड़की नैनीजोर गांव में जीवित्पुत्रिका पर्व का प्रसाद बनाने के लिए सैकड़ों व्रती महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया गया। जिसमें गेहूं का आटा, मडुआ आटा, चीनी, रिफाइन इत्यादि शामिल था। यह वितरण कार्यक्रम स्थानीय समाजसेवी राजकुमार कुंवर के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह तथा शाहपुर की जिला पार्षद कृष्णा देवी शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 जरूरतमंद व्रती महिलाओं को खाद्य सामग्री का पैकेट दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन ने कहा की यह एक बहुत सुंदर पहल है, जहां पहली बार पुत्र के लिए व्रत करने वाली जरूरतमंद महिलाओं के बीच इस गांव के रहने वाले समाजसेवी ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।
यह हर सुपुत्र का कर्तव्य है कि वो अपनी माता के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस एवं गांव-मोहल्ले के जरूरतमंद माताओं एवं लोगों का ख्याल रखे। वही समाजसेवी राजकुमार कुंवर ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा को मानकर मैंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिससे व्रती महिलाओं को अपने पुत्र के लिए प्रसाद बनाने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।