बड़का ढ़काईच में आयोजित भाजपा के भीष्म पितामह के 11वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे विपक्ष के नेता ने दी श्रद्धांजलि

कहां वर्तमान सरकार जंगलराज से भी एक कदम आगे बढ़कर अब गुंडाराज में तब्दील : विजय कुमार सिन्हा
डुमरांव. बड़का ढकाईच गांव में शुक्रवार को भाजपा के भीष्म पितामह तथा गुजरात, राजस्थान के राज्यपाल रहें स्व. कैलाशपति मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा शामिल रहें.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्व. कैलाशपति मिश्र की बहु पूर्व विधायिका दिलमणि देवी, विधायक संजीव चौरसिया, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश सिंह भुवन तथा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं आगत अन्य अतिथियों द्वारा स्व. मिश्र के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में पहुंचें अतिथियों का आयोजक भाजपा नेता प्रिंस दुबे ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविनोद चौधरी तथा संचालन कन्हैया दुबे ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्व. मिश्र को जमात का नेता बताते हुए कहां कि वें बिहार के वित्तमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहें तथा ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए राज्य को आगे बढ़ाया. वहीं बाद के दिनों में उन्होंने गुजरात तथा राजस्थान के राज्यपाल के पद को सुशोभित किया.
स्व. मिश्र को जनसंघ काल से लेकर कमल खिलाने तक का सबसे बड़ा शिल्पकार बताते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहां कि वे जीवनपर्यंत पार्टी को सींचने का काम किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहां कि वर्तमान सरकार जंगलराज से भी एक कदम आगे बढ़कर अब गुंडाराज में तब्दील हो गई है, जिसको अब हर हाल में उखाड़ फेकने की जरूरत है.
पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायिका दिलमणि देवी ने कहां कि स्व. कैलाशपति मिश्र सबके थे, वे सभी कार्यकर्ताओं को अपना तथा अपने परिवार का सदस्य मानते थे. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही उन्होंने भाजपा को वट वृक्ष के रूप में तब्दील कर दिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीघा विधायक संजीव चौरसिया व भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन ने कहां कि स्व. मिश्र को ऐसे ही भाजपा का भीष्म पितामह नहीं माना जाता है, उन्होंने आजीवन पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर दिया.
साथ ही सैकड़ो कार्यकताओं को सींच कर नेता भी बनाया. कार्यक्रम को पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, स्व. मिश्र के पौत्र संतोष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान रघुनाथपुर रेल हादसे में घायल यात्रियों की सहायता करने वाले सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को प्रतिपक्ष के नेता ने अंग वस्त्र पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
मौके पर भाजपा नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, भाजयुमो नेता संतोष मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री धनजी पाण्डेय, भाजपा नेत्री दुर्गावती चतुर्वेदी, विनोद राय, सुनील पाण्डेय, मनोज राय, सतीश चंद्र राय, बिपिन सिंह, विनीत कुमार, अभिषेक कुमार अजय राय, राजा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

