औरंगाबादबिहारशिक्षा

बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास की दी गई जानकारी 

कुटुंबा (औरंगाबाद)। राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा कुटुंबा में सुरक्षित शनिवार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बाल प्रेरक व फोकल शिक्षक रमीना कुमारी के द्वारा बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास की जानकारी दी गई। साथ ही पूर्वाभ्यास भी कराया गया।

बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की गई। बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना ढक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पिएं। इस दौरान चावल का पानी, नारियल पानी आदि का दस्त के समय सेवन करें और वह अन्य उपचार के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं।

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में मदद करें। सबसे पहले गर्म कपड़े, जरूरी दवाइयां, निजी कागज आदि को वाटर प्रूफ बैग में डालकर उन्हें आपातकालीन बाक्स में अपने साथ रख लें। अगर पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें। बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने के लिए नहीं भेजें।

बाढ़ के दौरान तत्काल बचाव के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों से जुगाड़ तकनीकी के माध्यम जैसे थर्मोकोल का बेड़ा बनाकर पानी में तैर सकते हैं। पानी के खाली बोतल का बेड़ा, केले थम्स से बना बेरा, खाट का बेरा, मटका का बेरा, इन सब चीजों से आप तत्काल नदी पार कर सकते हैं। मौके पर प्रधानाध्यापक लाल मोहन प्रसाद, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *