पूर्णिया. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कस्बा, पूर्णिया में बच्चों को डेंगू के बारे में बताया गया. शिक्षिका ज्योति कुमारी ने बच्चों को डेंगू के लक्षण, बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी. डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. मच्छर तब संक्रमित हो जाता है, जब वह किसी ऐसे व्यक्ति को काटता है, जिसके रक्त में डेंगू वायरस हो.
यह सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल सकता. इसके लक्षण 4 से 6 दिन में पता चलता है. इसमें बुखार 105 डिग्री फारेनहाइट तक हो जाता है, जी मचलना, मांसपेशियों में दर्द व अकड़न आदि इसके लक्षण हैं. इससे बचाव के लिए हमें अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
खाली बर्तनों में पानी इकट्ठा होने नहीं देना चाहिए, जिसमें मच्छर के लार्वा पनप सकते हैं. सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए. शाम के समय फूल बांह के कपड़े पहनकर बाहर जाना चाहिए. इस प्रकार सावधानी बरतते हुए हम डेंगू बुखार से बच सकते हैं.