बक्सर. शहर के शांतिनगर मोहल्ले में पंडाल में सो रहे युवक को नामजदों ने गोली मार दी। युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के शांतिनगर मोहल्ले में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। शनिवार की शाम युवकों ने मूर्ति का विसर्जन कर घर लौटे थे। रात में अक्षय पासवान का पुत्र राकेश कुमार पासवान अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ पंडाल में ही सो गया। रात के वक्त उसके सीने में गोली मार दी गई। जख्मी के साथ सो रहे अन्य युवकों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई शुरु कर दी। परिजनों ने गांव के मोहल्ले के ही गोपी उर्फ विशाल चौहान और छठु चौहान पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।