बक्सर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन समेत सभी थाना में एकता दिवस के रुप में मनाया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई. वहीं सभी थाना में थानाध्यक्षों ने मातहतों को शपथ दिलाई है.पुलिस लाइन में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पुलिस जवानों के हाथों में होती है. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती है.उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते रहे.
देश उन्हे लौहपुरुष के रुप में भी जानता है. उन्होंने सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र के एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ पुलिस के जवानों ने ली। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया. वहीं सरकार वल्लभ भाई पटेल के संदेश को देश में फैलाने का भी संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान सार्जेंट मेजर उमेश चंद्रा के साथ अन्य पुलिस के जवान थे.