spot_img

बक्सर : बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर। शिक्षा विभाग द्वारा बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के सहयोग से बक्सर हाई स्कूल बक्सर में दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। दूसरे दिन कार्यशाला में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बक्सर चंदन कुमार द्विवेदी एवं बक्सर हाई स्कूल बक्सर के प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार मिश्रा मौजूद थे।

कार्यशाला का मुख्य विषय था पार्टिसिपेशन ऑफ मैथ एंड साइंस ओलंपियाड। इस दौरान वक्ताओं ने ओलंपियाड के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही बच्चों को ओलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। डा मिश्रा ने कहा की बच्चों को अपने अंदर हुनर पैदा करना होगा। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने ओलंपियाड समेत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं पर विस्तार से बच्चों को बताया। साथ ही उन्होंने कहा की पढ़ाई के प्रति अपने अंदर जुनून पैदा करो और लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत।

कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्रा व डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने किया। डॉक्टर मनीष द्वारा बच्चों को गतिविधि के माध्यम से कई बातें सिखाई गई। जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत से प्रेरणा है उदाहरण के साथ प्रस्तुत की. वही सोसाइटी के उप संयोजक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने मैथ ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड, एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड, जीके ओलंपियाड, सोशल साइंस ओलंपियाड समेत अन्य ओलंपियाड के बारे में बताया। सोसाइटी के जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे ने बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित टीएसटीएम, टीएनपी एवं श्रीनिवास रामानुजन सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की बच्चों को अपने अंदर वैज्ञानिक सोच पैदा करनी होगी।

आईआईटी पटना से 15 दिनों तक प्रशिक्षण लेकर लौटे यस राज एवं आर्यावर्त ने अपने अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया।
परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। बच्चों को संबोधित करने वालों में सोसाइटी के डॉक्टर पम्मी राय , शिल्पम ,ऋतुराज , सोनू वर्मा, शिव प्रकाश राय रमाशंकर चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे। मौके पर शिक्षा विभाग के डॉ प्रभात कुमार ,विजय सिन्हा, वशिष्ठ कुमार, डा तेज बहादुर सिंह, पप्पू मिश्रा, अशोक कुमार सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें