बक्सर. कारनामेपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से पैसे लूट के मामले में पुलिस को एक सफलता बड़ी हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट में प्रयोग की गई बाइक, लोहे का फाइटर, लूट की गई राशि लगभग डेढ़ लाख समेत दो मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में डुमरांव के नथुनी बाग निवासी भरत कुमार यादव एवं डुमराव के छठिया पोखरा निवासी विश्वास माली उर्फ रमेश कुमार शामिल है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामला 5 जनवरी को सीएसपी संचालक उमाशंकर सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा डुमरांव शाखा से पैसा लेकर जा रहा था.
इसी दौरान 5 जनवरी को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकिया गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक उमाशंकर सिंह को चौकिया गांव के पास जख्मी कर अग्नि अस्त्र का भय दिखाते हुए करीब 5 लाख 80 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना के उद्भेदन को लेकर श्री राज डुमरांव अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार, नवानगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, डीआईयू प्रभारी बक्सर राजेश मालाकार, डीआईयू प्रभारी डुमरांव मनोरंजन कुमार में गठित किया.
टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत अपराधियों को चिन्हित करते हुए लूट की ₹1 लाख 45000 के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल लोहे का फाइटर एवं दो मोबाइल के साथ ही लूट की ₹145000 बरामद किए गए हैं. साथ ही दो अपराधियो को गिरफ्तार किया. दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने अपने-अपने बयान में इस घटना को अन्य एक दोस्त के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. लूट में प्रयोग किए गए अपाचे मोटरसाइकिल एक लोहे का फाइटर एवं दो मोबाइल बरामद किया है. इस कांड में शामिल अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.