spot_img

बक्सर नगपुरा की बेटी को रिजर्व बैंक ने दिया कविता में प्रथम पुरस्कार

यह भी पढ़ें

डुमरांव. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा जब परवान चढ़ा है, तो कई बेटियां पढ़ लिखकर सार्वजनिक जीवन में संघर्ष करते हुए कविता लेखन भी कर रही है. ऐसे में ही बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव अनुमंडल के सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी योगेंद्र चौबे की इकलौती बेटी सोनी चौबे, जो केनरा बैंक की पटना स्थित वरिष्ठ अधिकारी है, को उनके कविता को भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रथम पुरस्कार से नवाजा है.

” हाँ मैं, स्त्री हूँ, हाँ मैं स्त्री हूं, सभ्यता की उत्थान की नायिका, हर नायक की जननी हूँ मैं, “

लिखने वाली सोनी चौबे डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के बड़का सिंघनपुरा की स्व. कृष्णदेव ओझा एवं स्व. शान्ति ओझा की छोटी बहू है और राकेश कुमार ओझा की पत्नी है. दो बच्चों आदित्य और अद्रित की माँ, श्रीमती चौबे, बैंक की व्यस्त सेवाओं में भी लेखन आदि करती रहती है. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रही सोनी चौबे बैंक की अधिकारी बन बेटी बचाओ बेटी पढाओ की नारा बुलंद करते हुए अपनी माँ बाप की इकलौती संतान है।

आरंभ में ही मां प्रमिला चौबे का साया इस जीवन से उठ जाने के बाद वह कई संघर्षों विषम परिस्थितियों से जूझती हुई लेखन कर्म कर रही है, जो एक मिसाल है. वह बताती है कि मध्यमवर्गीय परिवारों में अभी भी महिला हेय दृष्टि से देखी जाती हैं और उसके बाद ड्योढ़ी के बाहर निकलते ही लड़कियों पर समस्याओं और संकटों का पहाड़ टूट जाता हैं. 

कोरोना के बाद यह भी साबित हुआ कि बेटियां औऱ मां परिवार की थाती है. अब समय आ गया है कि बेटी अब पढ़े और लिखे भी. संवेदनशील बनकर समाज के हर नरपिशाचों से लड़े चाहे वह घर में ही क्यों न हो.

उन्होंने समाज और सरकार से भी लड़कियों के प्रति दृष्टिकोण बदलने की जरूरत बताती हैं.  सम्प्रति पटना में रहकर केनरा बैंक और कविता दोनों की सेवा कर रही है. अभी हाल ही में राजधानी पटना में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक और बीमा) पटना की ओर से रिजर्व बैंक ने एक समारोह में उसे कविता के लिए प्रथम पुरस्कार दिया है.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें