बक्सर जिले से टीबीटी अवार्ड के लिए 10 शिक्षकों का हुआ चयन

डुमरांव. बक्सर जिला से 10 शिक्षकों का चयन टीबीटी अवार्ड 2023 के लिए किया गया है. यह आवार्ड विद्यालय के उन शिक्षकों को दिया जाता है, जो सालों भर लगातार ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण, गतिविधियों के द्वारा बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं. यह आवार्ड उन सभी शिक्षकों को दिया जाता है, जो आनलाइन 38 जिले में ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य कर रहें हैं. शिक्षक सम्मान समारोह में 38 जिले के लगभग 235 शिक्षकों को पटना के एन कॉलेज में 10 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा. जिसे लगभग 40 प्रकांड विद्वान, शिक्षाविदों, सभी शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. ऑनलाइन शिक्षा देने वाले बक्सर के शिक्षिका मधु, उर्मिला, ज्योति पांडे, सावित्री सिंह, सविता कुमारी, उषा देवी, रीना देवी तथा शिक्षक दुर्ग मांगे उपाध्याय और विपिन कुमार शामिल है. टीबीटी अवार्ड सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर प्रदान किया जाता है, जो ऑनलाइन शिक्षा को रुचिकर गतिविधि तथा सृजनात्मक तरीके से बच्चों को देखकर उनके भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं.