बक्सर : मुख्यमंत्री बिहार एवं अन्य माननीय की उपस्थिति में गांधी मैदान पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 03:00 बजे अपराहन से किला मैदान बक्सर में किया गया.
कार्यक्रम के उपरांत किला मैदान बक्सर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं सदस्य विधानसभा बक्सर/राजपुर एवं नगर परिषद अध्यक्षा की उपस्थिति में बक्सर जिला अंतर्गत 1369 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.
इसके अतिरिक्त बक्सर जिला अंतर्गत चयनित कुल 500 विद्यालय अध्यापक को औपबंधिक नियुक्ति पत्र गांधी मैदान पटना में वितरित किया गया है.