बक्सर : किला मैदान में विश्व अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित दिव्यांग अधिकार सम्मेलन में दिव्यांग जनों ने अपनी 46 सूत्री मांगों को प्रमुखता से रखा। जिसमें ₹400 पेंशन को बढ़ाकर ₹3000 करने और 5 किलो अनाज को 35 किलो करने सहित विभिन्न मांग शामिल है। सम्मेलन की अध्यक्षता अगस्त कुमार उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा और संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी जिला अध्यक्ष अंजू कुमारी ने किया। सम्मेलन में शंकर प्रसाद गुप्ता मीडिया प्रभारी, उमेश कुमार सिंह महासचिव, निरंजन सिंह (गायक) खेलकूद प्रभारी, पवन कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष, विनोद कुमार पाठक आईटीआई प्रभारी, जितेंद्र, दीपक पांडे, विशोकाचंद, विनोद कुमार पाठक, अंजू कुमारी ने अपने बातों को बारी-बारी से रखा।
सम्मेलन के अलावे किला मैदान में दिव्यांग जनों का खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सम्मेलन के समापन के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से पहुंचे दिव्यांगजन पैदल मार्च करते कलेक्ट्रेट ऑफिस गेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। पैदल मार्च के दौरान दिव्यांगों ने अपनी मांगों को नारों के माध्यम से लोगों को बताया। धरना प्रदर्शन के दरमियान डीएम अमन समीर मांग पत्र लिया। मांग पत्र सौंपने वालों में पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

