नावानगर : बेलांव गांव स्थित चित्रगुप्त खेल के मैदान में सोमवार को पंचायत के मुखिया अजय पाण्डेय व ग्रामीण जनता के सहयोग से फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे बक्सर ने बनारस त्रिलोकपुर को एक गोल से पराजित कर शील्ड और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। 90 मिनट के दमखम के साथ चले, इस फाइनल फुटबॉल मैच में फुटबॉल टीम बक्सर और फुटबॉल टीम त्रिलोकपुर बनारस दोनो का रोमांचक प्रदर्शन गेंद के साथ होता रहा। मध्यांतर के बाद बक्सर की टीम ने बनारस की टीम में लगातार 2 गोल दाग बनारस की टीम पर हावी हो गई।
बनारस की टीम के अथक प्रयास के बाद बक्सर की टीम में दो गोल दाग मैच को बराबरी पर ला दिया। लिहाजा कमिटी द्वारा पेनल्टी द्वारा फैसला करने का निर्णय लिया गया। जिसमे पांच गेंद दोनो टीमों के लिए निर्धारित की गई।बक्सर की टीम ने निर्धारित पांच किक में पांच गोल त्रिलोकपुर बनारस की टीम में दागा।वहीं त्रिलोकपुर ने निर्धारित पांच किक में चार गोल बक्सर में दागा जहां एक गोल से बक्सर विजई हो गया और शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इसके पहले मैच का उद्घाटन डुमरांव विधायक अजीत कुमार,मुखिया अनिल चौबे,मुखिया सत्येंद्र सिंह, मुखिया अजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व गेंद का किक मारकर किया।
मैच में रेफरी का काम शिक्षक उमेश सिंह ने किया जहां मैच में उद्घोषक का काम ब्रजेश मिश्रा और संजय पाठक ने किया मैच में गोल जज निरीक्षण कार्य रामाधार पासवान और संजय सिंह ने किया मौके पर फुटबॉल मैच को देखने विभिन्न गांवों के हजारों लोग उपस्थित होकर मैच का लुत्फ उठाते रहे मौके पर रिंकू पाण्डेय,मनोज सिंह,उपेंद्र पाण्डेय,धनजी पाण्डेय,सोनू पाण्डेय,संजय पाठक,सत्येंद्र पाठक,हरदेव पाण्डेय,बैजनाथ पाठक, सुरेश लाल,पप्पू लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

